केजरीवाल कुछ भी हो सकता है लेकिन वह
देशभक्त कतई नहीं है ......
क्योकि---
१) उसने भारत माता की तस्वीर से
भगवा झंडा बुखारी के कहने पर हटाया.
२) केजरी का गिरोह अब "वंदे मातरम"
नहीं बोलता क्योकि बुखारी को बुरा लगता है.
३) कजरी गिरोह के लोगो ने
कभी भी खुदरा किराना में फ डी आई का विरोध
नहीं किया क्योकि कांग्रेस बुरा मान जायेगी,
४) नवीन जिंदल के ३ लाख करोड के
कोयला खदान की बात खुलते ही केजरी गिरोह
इस घोटाले का नाम नहीं लेता है,
५) कजरी गिरोह बढेरा के ९०००० करोड
की संपत्ति को ५०० करोड साबित करने पर
तुला है,
६) केजरी गिरोह मोदी - स्वामी-
बाबा का विरोध करता है
यानि कजरी पक्का देश द्रोही है,
७) कांग्रेस की बिकी हुई
मिडिया केजरी को दिनरात दिखा रही है
जिससे बीजेपी का वोट केजरी को मिल जाये ,
मिडिया का कैमरा अब भीड़ की तरफ
नहीं होती क्योकि उसमे सिर्फ १५० लोग
दिखेंगे जब की बाबजी ने ७ अक्टोबर को २ लाख
लोगो की भिड को संबोधित किया लेकिन
केजरी की मिडिया कजरी गिरोह के हथकंडे
ही दिखती रही..
८) केजरी गिरोह में १५० लोगो की भीड़ यह
बताती है की देश भक्त उस गिरोह में
नहीं जायेंगे...क्योक ि अब कजरी गिरोह के
सभी लोग नेता बन गए है तो देश भक्ति गयी तेल
लेने, अब गाँधी के अवतार अन्ना भी किसे न
किसी बहाने इस गिरोह के प्रचार
का आइडिया दूंढ लेंगे और यह सभी युवाओं
को भरमाने की देश सेवा में लग लेंगे.. ..
९)केजरी गिरोह 'कालाधन" वापस लाने
की बात कभी नहीं करता है, ये खाली लोकपाल
पर लोगो को मुर्ख बना रहे हैं जबकि कांग्रेस ने
सभी विरोधियो को इन्ही कानूनों से ही जेल में
डाल रखा है, इस गिरोह ने राजा-कदमादी-कनि
मोझी के बारे में बात करना बंद कर
दिया...क्योकि केजरी गिरोह को बीजेपी के
हिस्से का राष्ट्रवादी वोट चाहिए..
कांग्रेस का साथ देना अपने आप में ही देशद्रोह है
और केजरी कांग्रेस के एजंडे पर काम कर रहा है,
यह अगर देश भक्त होता तो भारत स्वाभिमान
को धोखा नहीं देता......
No comments:
Post a Comment