स्वामी
रामदेव जी के फंडे पर काम करके 30 करोड नौकरियों का जुगाड मात्र 10 साल
में कर सकती है !! तो भारत सरकार आरक्षण के पीछे क्यों पड़ी हुई है।
पढ़िए.....और अगर पसंद आये तो शेयर करें.....!!
1. आज के दिन भारत की लाखों छोटी मोटी खिलौना बनाने वाली कम्पनियाँ इसलिय
बंद हो गयी कि सरकार की तरफ से उनको न तो कोई आर्थिक मदद मिली न तकनीकी,
यदि 100 का औसत पकडें तो करीब 2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए।
2. भारत में
साबुन से लेकर बनियान तक बनाने वाली 5000 विदेशी कंपनियों ने भारत का सब
रोजगार (करीब 12 करोड़) विदेशो में भेज दिया है साथ ही साथ हर साल करीब 15
से 16 लाख करोड़ रुपये विदेश जा रहा है
3. इस पर तुर्रा यह की रोज रोज एफ़डीआई को नए नए क्षेत्र में खोला जा रहा
है। यदि खुदरा में भी एफ़डीआई खोल दिया जाये तो भारत का 12 करोड़ रोजगार और
भारत से बाहर विदेशो में पैदा होगा जिससे भारत के लोग और बेरोजगार होंगे।
4. स्वामी रामदेवजी ने कितने लोगो को स्थाई रोजगार अपने योग और आयुर्वेद
के बल पर दिया है इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। इनके हर आरोग्य केंद्र
पर 5 से 6 लोगों को नौकरी मिल रही है। एक एक जिले में 2 से 4 ऐसे केंद्र
हैं और भारत में 628 जिले हैं। इसके बाद इनका उत्पाद बेचने वाले हर दूकान
पर 2 से 4 लोगो को नौकरी मिली हुई है और यह आरोग्य केंद्र अब हर गाँव में
खोलने की योजना है। तो सोचिये मात्र देशी चीजों से कितना रोजगार पैदा होगा।
पतंजलि योगपीठ में भी शायद 8000 लोग नौकरी करते है।
यदि गाय-
खेती-योग-आयुर्व ेद की चौकड़ी पर ध्यान दिया जाये तो इससे कम से कम 5 करोड
रोजगार मात्र 3 साल में पैदा हो जायेगा तथा विदेशियों पर निर्भरता कम हो
जायेगी।
5. जिस तरह से अमेरिका भारत को तेल को लेकर परेशानी में डाल
रहा है, स्वामी रामदेव जी की चले तो गौ हत्या बंद करवाकर उसी गोबर गैस को
सिलिंडर में भर कर गाड़ियों में सीएनजी जैसा उपयोग किया जाये और हर घर पर
200 वाट का सोलर पैनल दिखे।
6. वकीलों की जमात कांग्रेस सरकार अंग्रेजो
की तरह ही 500 रुपये और 5 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को बराबर मानकर
पहले 500 रुपये वाले को जेल भेजती है बाद में जनता को आरक्षण और कुशवाहा
जैसे मामलों में उलझाकर महत्वपूर्ण समय बिताकर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से
जीत हासिल कर लेती है। कलमाड़ी, कनिमोझी जैसे सेकड़ों हजारों करोड़ के
भ्रष्टाचारी देशद्रोही जमानत पा लेते हैं और 500 रूपये वाला जेल में सड़
रहा होता है। ये अब किसी भी हालत में खत्म होना चाहिए और राष्ट्रभक्तों की
जमात पहले देश चलाये फिर दुनिया...अब भारत को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है
जो भारत के अंतिम व्यक्ति की सोचे, समान और मुफ्त शिक्षा व्यवस्था,
चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये और न्याय
व्यवस्था भी सुधारे। वर्तमान में न्याय के नाम पर सिर्फ फैसले सुनाये जा
रहे हैं और विदेशी न्याय व्यवस्था के कारण देश में अपराध बढ़ रहे हैं...!!
भारतीय बाजार मेँ बाबा रामदेव ने विदेशी कम्पनियोँ के कारोबार को कड़ी
चुनौती देते हुए दैनिक जीवन मेँ प्रयोग होने वाली वस्तुओँ को खुले बाजार
मेँ सस्ते दामोँ पर उतारा है ।स्वदेशी अपनाये, विदेशी भगायेँ , देश बचायेँ ।
No comments:
Post a Comment