Tuesday, February 26, 2013

railway

हर मिनट दो की बजाय 7200 हजार ई टिकट बनेंगे
कुछ गाडियों में मुक्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगा: रेलमंत्री
आरपीएफ में महिला जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी: बंसल
'जब लोग सफर करते हैं तो रेल का इंजन कहता है,'मैं खींच सकता हूं. मैं कर सकता हूं।'
पिछले वित्तीय वर्ष में रेलवे को 24600 करोड़ रुपये का नुकसान
12 वीं पंचवर्षीय योजना के पहले वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए
रेलवे महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी
आरपीएफ की 4 कंपनियां इसी दृष्टि से बनाई गई है
नई भर्तियां भी होंगी, जिनमें 10 फीसदी महिलाओं को शामिल किया जाएगा।'
'राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों की तर्ज पर आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त डिब्बे
चुनिंदा गाड़ियों में लगाए जाएंगे ये डिब्बे इन्हें अनुभूति नाम दिया गया
डिब्बों में बायो टायलेट लगाए जाएंगे
रेल नीर के 6 नए बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे
मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी कई ट्रेनों में दी जाएगी
इंटरनेट पर रेलवे रिजर्वेशन बुकिंग रात 12.30 से अगली रात 11.30 तक खुलने तक
मोबाइल से ई टिकट का भी प्रस्ताव भी
दिल्ली, बिलासपुर, पटना, जयपुर, आगरा, नागपुर, विशाखपट्टनम, बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर लाउंज सुविधा
वैष्णो देवी में दर्शन के लिए यात्री पर्ची ट्रेन के भीतर
आजादी एक्सप्रेस नाम से नई ट्रेन चलाई जाएगी
लोगों को उन स्थानों पर ले जाएगी जो देश की आजादी के लिहाज से अहम है
ये सस्ती और शैक्षणिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली ट्रेन होगी
आजादी एक्सप्रेस नाम से पर्यटक व शैक्षणिक ट्रेन चलेगी
आधार योजना का रेलवे भी करेगा इस्तेमाल
'रायबरेली, प्रतापगढ़, सोनीपत, कालाहांडी, भीलवाड़ा, कुरनूल, पालाकार्ड में रेल आधारित नए उद्योग
रेलवे कैटरिंग में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का प्रस्ताव
रेल भूमि विकास प्राधिकरण के लिए 1000 करोड़ का लक्ष्य

/जय श्री राम
 
लो जी ---- अब 180 रुपये वाला टिकेट ..भले ही ..फ्यूल सरचार्ज की वजह से आपको 190 का या 192 का पड़े

मतलब 180 की जगह ---190 रुपये ..10 रुपये ज्यादा

"फिर भी बंसल साब का कहना है --यात्री किराये में हमने कोई बढोतरी नहीं की"

गणित आती है देश के लोगो को ....अब 180 वाला 190 का हो गया है ...काटजू के 90% समझते हो क्या साब
and this is for electrical engine amezing fact